VIDEO: सिराज के लिए स्टोक्स से भिड़ गए विराट, अंपायर्स ने किया बीच बचाव

Updated: Thu, Mar 04 2021 11:40 IST
Image Source: Twitter

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले में जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, एक बार फिर इंग्लैंड की शुरूआत पहले कुछ मैचों जैसी रही।

अक्षर पटेल ने आते ही दो विकेट निकालकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि, इस मैच में एक बार फिर तनातनी देखने को मिली और इस बार फिर इस तनातनी में भारत के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स नजर आए। दोनों खिलाड़ियों के बीच ये घटना 13वें के दौरान देखने को मिली।

दरअसल, पारी का 13वां ओवर समाप्त होने के बाद ड्रिंक ब्रेक हुई और इसी दौरान मैदान पर कप्तान कोहली और स्टोक्स के बीच तनातनी देखने को मिली। इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के बीच बहस इतनी देर तक चलती रही कि फिर बाद में अंपायर्स को बीच में आकर मामले को शांत करवाना पड़ा। 

ये बहस इसलिए शुरू हुई क्योंकि सिराज ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टोक्स के खिलाफ बाउंसर का इस्तेमाल किया और तभी स्टोक्स सिराज को कुछ कहते हुए नजर आए और तभी कोहली अपने युवा गेंदबाज़ का बचाव करते हुए इस बहस में घुस गए और बिना कुछ सोचे समझे स्टोक्स से भिड़ गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें