जय शाह बने आईसीसी चेयरमैन, तो विराट और गंभीर ने कुछ ऐसे दी बधाई

Updated: Wed, Aug 28 2024 16:25 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए चेयरमैन बन गए हैं। 35 वर्षीय जय शाह अब इसी साल 1 दिसंबर को मौजूदा ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। बार्कले ने तीसरी बार इस पद पर नहीं बने रहने का फैसला किया जिसके चलते जय शाह नए चेयरमैन बन गए।

आईसीसी चेयरमैन बनते ही जय शाह को क्रिकेट जगत से लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार भारतीय क्रिकेटरों ने भी शाह को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी। विराट ने शाह को बधाई देते हुए लिखा, "जयशाह को ICC चेयरमैन चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई। आपको भविष्य में ढेरों सफलता की शुभकामनाएं।"

विराट के अलावा बुमराह ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, बधाई हो जय शाह भाई! खेल के प्रति आपका जुनून इसे अगले स्तर तक ले जाएगा। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!"

वहीं, आईसीसी ने जय शाह की नियुक्ति पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, "जय शाह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया है। शाह, जिन्होंने अक्टूबर 2019 से BCCI के मानद सचिव और जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है, 1 दिसंबर, 2024 को यह प्रतिष्ठित भूमिका संभालेंगे। मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले द्वारा तीसरा कार्यकाल नहीं मांगने का फैसला करने के बाद शाह अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामित व्यक्ति थे।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

जय शाह जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद ICC की अध्यक्षता करने वाले भारत के पांचवें व्यक्ति होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें