वर्ल्ड कप फाइनल में उतरते ही रोहित-विराट रच देंगे इतिहास, युवराज सिंह की कर लेंगे बराबरी

Updated: Sat, Nov 18 2023 11:01 IST
वर्ल्ड कप फाइनल में उतरते ही रोहित-विराट रच देंगे इतिहास, युवराज सिंह की कर लेंगे बराबरी (Image Source: Google)

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का मंच पूरी तरह से सज चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला 19 नवंबर, रविवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस समय हर भारतवासी सिर्फ यही दुआ कर रहा है कि भारत किसी भी तरह ये वर्ल्ड कप फाइनल जीतकर देश को तीसरी वर्ल्ड कप ट्रॉफी तोहफे में दे।

इस समय भारतीय टिम जिस तरह खेल रही है उसे देखने के बाद हर क्रिकेट एक्सपर्ट भारत को ही फेवरिट मान रहा है लेकिन अगर भारत को इतिहास रचना है तो एक बार फिर से रोहित शर्मा और विराट कोहली के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। इन दोनों खिलाड़ियों के लिए ये फाइनल मुकाबला इसलिए भी खास होगा क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी युवराज सिंह के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये फाइनल मुकाबला रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए सातवां आईसीसी फाइनल होगा और वो युवराज सिंह (7) के सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। अब तक रोहित और विराट 6-6 आईसीसी फाइनल में शिरकत कर चुके हैं ऐसे में वो चाहेंगे कि अपने सातवें आईसीसी फाइनल में देश को तीसरे वनडे वर्ल्ड कप की जीत का तोहफा दें। 

Also Read: Live Score

वहीं, अगर इस वर्ल्ड कप फाइनल की बात करें तो इस महामुकाबले के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंपायर्स का ऐलान भी कर दिया है और अंपायर्स की लिस्ट में एक नाम ऐसा है जिसने भारतीय फैंस को डरा दिया है क्योंकि ये अंपायर टीम इंडिया के जिस भी निर्णायक मैच में रहा है उस मैच में भारत को हार के सिवा कुछ नहीं मिला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में रिचर्ड कैटलबर्ग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ऑनफील्ड अंपायर होंगे जबकि थर्ड अंपायर जोइल विल्सन होंगे। इसके अलावा मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट होंगे। इस लिस्ट में सब ठीक है लेकिन रिचर्ड कैटलबर्ग का नाम फैंस को डरा रहा है।कैटलबर्ग 2014 से लेकर अब तक टीम इंडिया के 7 नॉकआउट मैचों में मैदानी अंपायर या थर्ड अंपायर थे और हर बार उनके रहते भारत को हार का सामना करना पड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें