VIDEO : विराट ने ले ली अंपायर नितिन मेनन की क्लास, फील्डिंग के दौरान करते दिखे बहस
IND vs AUS 2nd Test : दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर शिंकजा कसती दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन भारत को 262 रनों पर ऑलआउट करके एक रन की लीड हासिल की और इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं और ट्रेविस हेड के साथ मार्नस लाबुशेन तेजी से रन बनाते दिख रहे हैं। ऐसे में इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन नतीजे के लिहाज से काफी अहम होने वाला है।
वहीं, दूसरे दिन फैंस को भरपूर एक्शन देखने को मिला लेकिन भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का कॉन्ट्रिवर्शियल विकेट चर्चा का विषय बना रहा। अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे मैथ्यू कुह्नमैन की गेंद पर अंपायर नितिन मेनन ने विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया जिसके बाद विराट ने रिव्यू लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट दे दिया जबकि ये कंफर्म नहीं हो पा रहा था कि गेंद पहले विराट के बल्ले से लगी थी या पैड से। इस तरह से आउट दिए जाने के बाद विराट और भारतीय ड्रेसिंग रूम काफी नाखुश दिखा।
इसके बाद जब दूसरी पारी में भारतीय टीम फील्डिंग करने के लिए उतरी तो विराट को एक बार फिर से नाराज देखा गया। फील्डिंग के दौरान विराट अंपायर नितिन मेनन से अपनी नाराजगी बयां करते दिखे और बातचीत के दौरान वो उनसे पूछते दिखे कि उन्हें आउट कैसे दिया गया। कोहली का नितिन मेनन से बातचीत का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस नितिन मेनन को एक बार फिर से ट्रोल कर रहे हैं।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो फिलहाल गेंद ऑस्ट्रेलिया के पाले में नजर आ रही है क्योंकि कंगारू टीम को दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने जिस तरह की तूफानी शुरुआत दिलाई है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को बहुत मेहनत करनी होगी और अगर कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 300 के आसपास का स्कोर बना दिया तो भारत के लिए दिल्ली टेस्ट में वापसी करना आसान नहीं होगा क्योंकि पैट कमिंस इस टेस्ट में एक-दो नहीं बल्कि तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरे हैं और ये तीन स्पिनर्स भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।