विराट कोहली ने चौथे टेस्ट में पहला रन बनाते ही तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

Updated: Fri, Sep 03 2021 02:04 IST
Image Source: Google

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन अपना पहला रन बनाते ही खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपनी पारी की 13वीं गेंद पर चौका जड़कर कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 23000 रन पूरे कर लिए। 

कोहली सबसे तेज 23000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 490 पारियों में यह कारनामा किया था। कोहली से पहले सातवें खिलाड़ी हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। 

इस मामले में कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। तेंदुलकर ने 522 पारियों में अपने 23000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे। इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग (544 पारी) तीसरे और जैक कैलिस (551) चौथे नंबर पर काबिज हैं। 

कोहली के नाम सबसे तेज 20 हजार (417 पारी), 21 हजार (435 पारी) और 22 हजार इंटरनेशनल (462 पारी) रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

कोहली चौथे टेस्ट के पहले दिन 50 (96 गेंदों पर) की अपनी पारी के दौरान आठ चौके लगाकर दूसरे सत्र में ओली रॉबिन्सन द्वारा आउट किए जाने से पहले काफी ठोस दिखे थे।

कोहली के नाम 96वें टेस्ट मैच में 7,721 टेस्ट रन हैं। उन्होंने 254 वनडे में 12,169 रन बनाए हैं और 90 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3,159 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें