Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ Unwanted Record! इंदौर में सेंचुरी ठोककर भी बने अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट का हिस्सा
Virat Kohli Unwanted Record: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते रविवार, 18 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले (IND vs NZ 3rd ODI) में 108 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 124 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इंदौर में एक बेहतरीन शतक ठोकने के बावजूद किंग कोहली एक बेहद ही अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इंदौर वनडे में भारतीय टीम को विराट कोहली की शतकीय पारी के बाद भी 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा जिसके साथ ही अब विराट ODI फॉर्मेट में अपनी टीम के हारे हुए मुकाबलों में सर्वाधिक सेंचुरी ठोकने वाले दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं।
विराट कोहली ने भारत के लिए ऐसे 9 वनडे मैचों में शतक ठोका है जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस लिस्ट में उन्होंने जिम्बाब्वे के ब्रैंडन टेलर की बराबरी की। जान लें कि इस लिस्ट में भी भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ही सबसे ऊपर हैं जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए हारे हुए 14 मैचों में सेंचुरी ठोकी। उनके अलावा यहां दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं, जिन्होंने अपने देश के 11 हारे हुए वनडे मैचों में शतक जड़ने का कारनामा किया।
ऐसा रहा मैच का हाल: वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल (131 गेंदों में 137 रन) और ग्लेन फिलिप्स (88 गेंदों पर 106 रन) ने शानदार शतक ठोके। इन पारियों के दम पर ही कीवी टीम ने अपने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 337 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में भारत के लिए विराट कोहली ने एक छोर संभाला और 108 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 124 रन बनाए। वहीं नितीश कुमार रेड्डी ने 57 गेंदों पर 53 रन और हर्षित राणा ने 43 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। हालांकि इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका जिस वज़ह से मेजबान टीम सिर्फ 46 ओवर ही खेल पाई और आखिरी में 296 रन बनाकर ऑल आउट हुई। इस तरह न्यूजीलैंड ने इंदौर वनडे 41 रनों से जीता और सीरीज को 2-1 से जीतकर अपने नाम किया।