विराट कोहली ने रचा इतिहास, बतौर कप्तान सबसे तेज ऐसा कमाल करने वाले बल्लेबाज बने !

Updated: Fri, Jan 10 2020 22:04 IST
twitter

10 जनवरी। विराट कोहली बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 हजार रन पूरा करने वाले कप्तान बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 में जैसे ही कोहली ने 1 रन बनाया वैसे ही उन्होंने इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के छठे जबकि भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं।

इसके अलावा कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज 11000 रन बनानें वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। कोहली ने बतौर कप्तान अबतक 83 वनडे में4889 रन जबकि 53 टेस्ट मैचों में उन्होंने 63.80 की औसत से 5104 रन हैं। 33 टी20 में कप्तानी कर चुके कोहली ने 1006 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

कोहली 17 गेंद पर 26 रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने आखिरी टी-20 मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें