विराट कोहली की कप्तानी पर इस साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने उठाए सवाल, लगाए गंभीर आरोप

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

7 फरवरी, (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के पूर्व कोच रे जेनिंग्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि उनके आक्रामक रवैये के कारण ड्रेसिंग रूम में डर का माहौल बनेगा। उन्हें और बेहतर कप्तान बनने के लिए शांत रवैया अपनाना होगा।

जेनिंग्स ने कोहली को धोनी के बिल्कुल विपरित बताया। आपको बता दें की जेनिंग्स आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के कप्तान रहे हैं और कोहली के साथ उन्होंने काफी समय बिताया है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

रे जेनिंग्स ने कहा " मुझे लगता है कि एक कप्तान के तौर कोहली अभी भी बेस्ट नहीं हैं। महेंद्र सिंह धोनी के बाद कोहली के कप्तान बनने से बड़ा बदलाव हुआ है। धोनी बिल्कुल शांत स्वभाव के थे और कोहली उनके बिल्कुल विपरित हैं।

जेनिंग्स ने आगे कहा “ कोहली के आक्रामक रवैये से ड्रेसिंग रूम में मौजूद युवा खिलाड़ी डर सकते हैं और ऐसा आप बिल्कुल नहीं चाहेंगे। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि “उम्र के साथ, कोहली बेहतर हो जाएंगे और स्वाभाविक रूप से शांत हो जाएंगे। 

गौरतलब है कि भारतीय कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने बहुत ही कम समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। उनकी कप्तानी में भारत अभी तक एक भी वनडे सीरीज नहीं हारा है और टेस्ट में भी सिर्फ साउथ अफ्रीका के हाथों ही हार मिली है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें