'एक अच्छा क्रिकेटर जरूरी नहीं है कि एक अच्छा कप्तान भी हो'

Updated: Fri, Mar 25 2022 18:47 IST
Ravindra Jadeja Captaincy

Ravindra Jadeja Captaincy Record: IPL 2022 की शुरुआत से ठीक पहले चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने बड़ा फैसला किया। धोनी ने कप्तानी छोड़ दी और अब वो इस सीजन रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में वो खेलते हुए नजर आएंगे। जडेजा नए युग की शुरुआत करेंगे क्योंकि वह धोनी और सुरेश रैना के बाद CSK का नेतृत्व करने वाले केवल तीसरे क्रिकेटर बनने जा रहे हैं। धोनी की अनुपस्थिति में केवल सुरेश रैना ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने CSK का नेतृत्व किया हुआ है। विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने रविंद्र जडेजा के कोच बनने पर अपनी राय रखी है।

यूट्यूब चैनल खेलनीति पॉडकास्ट पर बोलते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा, 'इस बात में कोई शक नहीं कि जडेजा दुनिया के टॉप ऑलराउंडर हैं। लेकिन, उन्होंने ज्यादा कप्तानी नहीं की है और उनके पास इतना अनुभव भी नहीं है। एक अच्छा क्रिकेटर जरूरी नहीं है कि एक अच्छा कप्तान भी हो और कभी-कभी ये बात इसके विपरीत भी लागू होती है।'

राजकुमार शर्मा ने आगे कहा, 'हालांकि, जडेजा लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं उन्हें इस बात का अंदाजा होगा कि टीम को कैसे मैनेज करना है। वहीं पूर्व कप्तान एम एस धोनी भी हैं जो समय-समय पर उनका मार्गदर्शन करेंगे।'

रवींद्र जडेजा ने अतीत में कभी भी रणजी टीम या आईपीएल टीम का नेतृत्व नहीं किया है। आखिरी बार उन्होंने 28 अक्टूबर 2007 को एक टीम की कप्तानी की थी, जब उन्होंने राजकोट के वेस्टर्न रेलवे ग्राउंड में वीनू मांकड़ U19 टूर्नामेंट में मुंबई U19 के खिलाफ सौराष्ट्र U19 का नेतृत्व किया था।

बता दें कि जडेजा को सीएसके ने आईपीएल 2012 के दौरान अपने स्कवॉड में शामिल किया था। सौराष्ट्र के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। जहां उन्होंने अपनी टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। शेन वार्न की अगुवाई वाली रॉयल्स ने फाइनल में एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके को हराया था।

यह भी पढ़ें: आंखों में आंसू भरे धोनी ने बोला- 'JOB डन', वायरल हुआ इमोशनल VIDEO

बाद में आईपीएल 2011 की नीलामी में जडेजा को आईपीएल की उस वक्त की नई टीम कोच्चि टस्कर्स केरल (अब निष्क्रिय) द्वारा खरीदा गया था। लेकिन, अनुबंध संबंधी अनियमितताओं के कारण एक साल के प्रतिबंध को झेलने के चलते वो उस सीजन में आईपीएल नहीं खेल सके थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें