विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी से रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा सचिन-धोनी का रिकॉर्ड

Updated: Thu, Dec 17 2020 16:48 IST
Virat Kohli Create history against Australia in 1st Test against Australia (Image Credit: Twitter)

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन की पारी खेली। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस पहले डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। 

अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने 180 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए। हेजलवुड द्वारा रन आउट होने के कारण वह अपने टेस्ट करियर के 28वें शतक के चूक गए। अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

विदेशी धरती पर 10000 इंटरनेशनल रन

विराट कोहली विदेशी धरती पर 10000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारत के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर (13780 रन) और राहुल द्रविड़ (11765) ने ही यह कारनामा किया था।

तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इस पारी के बाद उनके 2249 रन हो गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बतौर कप्तान 2248 रन बनाए थे 

इस मामले में सबसे आगे वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2545 इंटरनेशनल रन बनाए हैं।

तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे

कोहली ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनान वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नाम 2599 रन दर्ज हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा,जिनके नाम 2549 रन दर्ज हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें