विराट कोहली ने पचासा जड़कर बनाया गजब World Record, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने

Updated: Wed, Feb 12 2025 21:17 IST
विराट कोहली ने पचासा जड़कर बनाया गजब World Record, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने
Image Source: Twitter

India vs England 3rd ODI: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार (12 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरे औऱ आखिरी वनडे में 55 गेंदों में 52 रन की पारी खेली, जिसमें सात चौके और एक छक्का जड़ा। लगातार दूसरे मुकाबले में आदिल रशीद की गेंद पर आउट होकर कोहली पवेलियन लौटे। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान कोहली ने कुछ गजब रिकॉर्ड बनाए। 

एशिया में सबसे तेज 16000 रन

अपने अर्धशतक में कोहली ने एशिया में 16000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए औऱ वह सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 340 पारियों में यह मुकाम हासिल कर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 353 पारियां खेली थी। 

सबसे ज्यादा देश के खिलाफ 4000 रन

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 4000 रन पूरे कर लिए। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा देशों के खिलाफ 4000 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। कोहली ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया औऱ श्रीलंका के खिलाफ यह कमाल किया है। कोहली ने रिकी पोंटिंग की बराबरी की, जिन्होंने इंग्लैंड, भारत औऱ साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 या उससे ज्यादा रन बनाए थे। 

हालांकि कोहली वनडे में सबसे तेज 14000 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 27 रन से चूक गए। कोहली चोटिल होने के चलते पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे औऱ दूसरे वनडे में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए थे। 

टीमें:

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें