WTC Final के चौथे दिन विराट ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, महान सचिन को छोड़ा पीछे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है जहां से दोनों ही टीमें ये मैच जीत सकती हैं। पांचवें और आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 280 रनों की दरकार होगी जबकि उनके हाथ में सिर्फ 7 विकेट हैं। भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और वो 44 रन बनाकर नाबाद हैं। चौथे दिन विराट ने अपनी इस नाबाद पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए। इस दौरान उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। आइए देखते हैं कि चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विराट ने इस मैच में कौन से रिकॉर्ड बनाए।
विराट कोहली ने पूरे किए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5000 रन
WTC Final की दूसरी पारी में विराट कोहली ने जैसे ही 41 रन बनाए, वैसे ही वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए। विराट से पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन फॉर्मैट्स में मिलाकर पांच हजार से ज्यादा रन बना पाए हैं। इस समय विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 93 मैचों में 5003 रन हो गए हैं और WTC Final के पांचवें दिन विराट इस आंकड़े को और बढ़ाना चाहेंगे।
आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final खेल रहे विराट कोहली का ये 17वां आईसीसी नॉकआउट मैच है। कई लोगों का मानना है कि विराट कोहली बड़े मैचों या नॉकआउट मुकाबलों में रन नहीं बनाते हैं लेकिन आपको बता दें कि कोहली आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस समय विराट के नॉकआउट मुकाबलों में 660 रन हो गए हैं और उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (657 रन) को पीछे छोड़ दिया है।
टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन
Also Read: किस्से क्रिकेट के
विराट कोहली WTC Final के चौथे दिन 44 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन जैसे ही उन्होंने 21वां रन पूरा किया वैसे ही उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो विराट कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 47 से भी ज्यादा की औसत से 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 शतक लगाए हैं।