वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच ना जीतने पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी
किंग्सटन, 4 अगस्त (CRICKETNMORE)| भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सबीना पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की तारीफ की और कहा कि उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए वे प्रशंसा के हकदार हैं। वेस्टइंडीज ने अपने संघर्षपूर्ण खेल से भारत के दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के सपने को साकार नहीं होने दिया और मैच ड्रॉ करा लिया। ये भी पढ़ें: विराट कोहली रह गए अकेले, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी औऱ से की सगाई
मेजबान टीम के लिए हरफनमौला खिलाड़ी रास्टन चेस ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले गेंद से पांच विकेट अपने नाम किए, इसके बाद 269 गेंदों में नाबाद 137 रनों की पारी खेल मैच ड्रॉ करा दिया।
48 रनों पर चार विकेट गंवा देने के बाद मेजबान टीम ने चेस के अलावा जर्मेने ब्लैकवुड (62), शॉन डॉवरिच (74) और कप्तान जेसन होल्डर (नाबाद 64) के दम पर वापसी करते हुए भारत को लगातार दूसरी जीत से महरूम रखा। जरूर देखें: ये हैं टीम इंडिया के स्टार हरभजन सिंह की इकलौती साली, करती हैं फुल-ऑन मस्ती
कोहली ने मैच के बाद कहा, "टेस्ट क्रिकेट इसे ही कहते हैं। हमने कल का अधिकतर समय गंवा दिया। लेकिन कोई बहाना नहीं, वेस्टइंडीज ने जिस तरह खेला उसके लिए उन्हें श्रेय जाता है।"
भारतीय कप्तान ने कहा, "हमारे गेंदबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। हमने कुछ मौके बनाए लेकिन वह हाथ से निकल गए। टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे मैं खुश हूं।" देखें तस्वीरों की जुबानी वीरेंद्र सहवाग के प्यार की असली कहानी
कोहली ने कहा, "हम यह नहीं कह सकते की हमारे पास पांच गेंदबाज नहीं थे। अगर पांच गेंदबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और विपक्षी टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की है तो आपको उनकी तारीफ करनी होगी।"