WATCH: पंजाब को हराने के बाद विराट ने किया स्पेशल डांस, 28 सेकेंड का वीडियो देखकर दिल हो जाएगा खुश

Updated: Tue, Mar 26 2024 16:42 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में भी रंग जमाना शुरू कर दिया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में विराट ने 77 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और आरसीबी को टूर्नामेंट में पहली जीत भी दिला दी। इस मैच के दौरान और मैच के बाद विराट काफी खुशी के मूड में दिखे।

विराट कोहली का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो किसी की तरफ इशारा कर रहे हैं और इसी दौरान वो डांस भी करने लग जाते हैं। ये 28 सेकेंड का वीडियो विराट कोहली के फैंस को काफी पसंद आ रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।

वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 45 (37) रन शिखर धवन के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। जितेश शर्मा ने 27(20) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 2 छक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मैच को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाकर जीत लिया। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकले।

Also Read: Live Score

उन्होंने 49 गेंद में 11 चौको और 2 छक्कों की मदद से 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। विराट को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। हालांकि,विराट को इस अर्द्धशतक तक पहुंचाने में पंजाब के फील्डर्स ने भी अहम भूमिका निभाई। जब विराट 0 के स्कोर पर थे तब जॉनी बेयरस्टो ने पहले ओवर में स्लिप में उनका कैच छोड़ दिया था। विराट के अलावा दिनेश कार्तिक ने 10 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 28* रन बनाये। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें