वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट प्रैक्टिस मैच में हुए सस्ते में आउट, रोहित, जायसवाल ने जड़े अर्धशतक, देखें वीडियो

Updated: Thu, Jul 06 2023 16:30 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जानें वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मेहमान टीम के घर पहले टेस्ट मैच के लिए 9 दिन पहले ही पहुंच चुकी थी। इसके बाद से टीम जमकर पसीना बहा रहा है। भारतीय टीम ने इस मैच में अच्छी तैयारी करने के लिए आपस में ही प्रैक्टिस मैच खेला। रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे  और फ्रंटलाइन गेंदबाज - जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा- को दो अलग-अलग टीमों में बांटा गया। इस मैच में कप्तान रोहित और जायसवाल ने अर्धशतक जड़े लेकिन विराट कोहली जल्दी आउट हो गए। 

इस प्रैक्टिस मैच में पेयर्स में आना था और जब तक उन्हें आउट नहीं किया जाता तब तक बल्लेबाज पेयर्स में खेलते थे। पहले सेशन में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बाद दूसरे सेशन में विराट के सतह गिल बल्लेबाजी करने आये। हालाँकि, कोहली का बीच में रुकना ज्यादा देर तक नहीं रहा क्योंकि उन्हें जयदेव उनादकट ने जल्दी आउट कर दिया।

कोहली ने रवींद्र जड़ेजा के खिलाफ सहजता से पारी की शुरुआत की और उनादकट के खिलाफ भी वह पूरे कंट्रोल में दिखे। उन्होंने उनादकट की गेंद पर दो रन के लिए शानदार फ्लिक शॉट खेला। लेकिन कोहली तब लड़खड़ा गए जब बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज ने एंगल बदला और अराउंड द विकेट से गेंदबाजी करने आये। उनादकट ने कोहली को चौथे स्टंप के आसपास गेंद डाली। 

Also Read: Live Scorecard

कोहली इस असमंजस में थे कि आगे बढ़ें या पीछे, .इस चक्कर में वो गेंद को अच्छे से नहीं खेल पाए और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए दूसरी स्लिप में खड़े फील्डर के हाथों में चली गयी। कोहली टेस्ट मैचों में पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। ऐसे में वो वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। उनकी चिंता का सबसे बड़ा एरियाऑफ स्टंप के बाहर की गेंद होगी। इस प्रैक्टिस मैच में पुजारा की गैर हाजिरी में शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। वहीं सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित के साथ जायसवाल आये। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि पहले टेस्ट में रोहित के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा और कौन 3 नंबर पर खेलेगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें