विराट कोहली ने की एमएस धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, घरेलू सरज़मीं पर बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Tue, Feb 16 2021 13:10 IST
Image Credit: Twitter

चेन्नई टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। इसके साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत विराट कोहली के कप्तानी करियर में घरेलू सरज़मीं पर भारत की 21वीं टेस्ट जीत है और इस तरह से उन्होंने घरेलू सरज़मीं पर सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है। माही ने घरेलू सरज़मीं पर अपनी कप्तानी में भारत को 21 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई थी। लेकिन अब विराट ने उनकी बराबरी कर ली है।

विराट के पास अभी भी एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है क्योंकि भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी 2 और टेस्ट मैच खेलने हैं और अगर विराट इन दो में से एक भी टेस्ट मैच जीतेंगे तो वो माही से आगे निकल जाएंगे और घरेलू सरज़मीं पर भारत के सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे।

वहीं, अगर चेन्नई टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने चौथे दिन ही लंच के बाद इंग्लैंड की पारी समेटकर 317 रनों की बड़ी जीत हासिल कर ली। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें