विराट कोहली ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास,महान एमएस धोनी के खास रिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Thu, Mar 04 2021 11:42 IST
Virat Kohli, Image Source: Twitter

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करने के मामले में कोहली ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की बराबरी कर ली है। 

कोहली का बतौर भारतीय कप्तान यह 60वां टेस्ट मैच था। धोनी ने भी 60 टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की थी। इससे पहले कोहली की कप्तानी में खेले गए 59 मैच में भारत को 35 मैचों में जीत मिली और 14 में हार, जबकि 10 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। 

धोनी ने जिन 60 मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, उसमें 27 में जीत औऱ 18 में हार मिली थी। जबकि 15 मैच ड्रॉ रहे थे।

इसके अलावा वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। ग्रीम स्मिथ (109), एलन बॉर्डर (93), स्टीफन फ्लेमिंग (80), रिकी पोंटिंग (77),क्लाइव लॉयड (74) जैसे दिग्गज ही इस मामले में अब उनसे आगे हैं।

इसके अलावा यह बतौर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का भी 50वां मुकाबला है। 59 मैच के साथ एलिस्टर कुक सबसे ज्यादा मैच में इंग्लैंड की कप्तानी करने के मामले में पहले नंबर पर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें