विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी-20 इंटरनेशनल में की रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

Updated: Sun, Nov 25 2018 16:55 IST
Twitter

25 नवंबर,(CRICKETNMORE)। विराट कोहली और शिखऱ धवन की धमाकेदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। ऑस्ट्रेलिया के 164 रनों के जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 168 रन बनाकर जीत हासिल की। देखें पूरा स्कोरकार्ड

इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली ने 41 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेली।  इसके साथ ही उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। 

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कोहली का 19वां अर्धशतक है। इस मामले में उन्होंने अपने साथी बल्लेबाज रोहित शर्मा की बराबरी की। रोहित ने अब तक अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 15 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं। 

कोहली के अलावा शिखर धवन ने 22 गेंदों में 41 रन की धमाकेदार पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें