रिद्धिमान साहा को लगा झटका, कोहली ने पार्थिव पटेल को दिया टीम में बने रहने के लिए यह खास "तोहफा"

Updated: Sat, Nov 26 2016 00:44 IST

26 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। आज से मोहाली में भारत और इंग्लैंज के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत की टीम ने लगभग 8 साल बाद वापसी कर रहे पार्थिव पटेल के लिए यह टेस्ट मैच काफी अहम होने वाला है।

BREAKING: तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ यह दिग्गज तेज गेंदबाज

पार्थिव पटेल की वापसी को लेकर कोहली ने कहा है कि पार्थिव को मिले मौके को दोनों हाथों से लेना चाहिए और अपने तरफ से अच्छा खेल दिखाने की कोशिश करें। गौरतलब है कि पार्थिव पटेल का चयल चोटिल साहा के विकल्प के तौर पर किया गया है। सभी जानते हैं कि एक बार साहा फिट होकर वापस टीम इंडिया में आएगें। ऐसे में किंग कोहली ने पार्थिव को सिर्फ मिले इस मौके पर चौका लगाने की सलाह दी है।

अनुष्का शर्मा पहुंची विराट कोहली से मिलने मोहाली: PHOTOS

इसके साथ – साथ कोहली ने पार्थिव पटेल के लिए यह भी कहा है कि टीम इंडिया 2 विकेटकीपर को लेकर आगे के टूर्नामेंट में खेलना चाहती है ताकि किसी के चोटिल होने से हमारे पास विकल्प पहले से मौजूद हो। ऐसे में पार्थिव के लिए खुद को साबित करने का यह बिल्कुल अच्छा मौका है।

गौतम गंभीर ने साधा कोहली पर निशाना, देखिए वीडियो

आपको बता दें कि पार्थिव पटेल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ साल 2008 में खेला था। पार्थिव ने अबतक 20 टेस्ट मैच खेलते हुए 683 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। विकेटकीपर  के तौर पर पार्थिव के नाम 49 शिकार हैं जिसमें 41 दफा कैच और 8 दफा स्टंप शामिल है।

कोहली से भी आगे निकला यह भारतीय बल्लेबाज, केवल 209 पारियों में कर ली सचिन की भी बराबरी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें