VIDEO : फुटबॉल के मैदान पर गोल नहीं कर पाए विराट कोहली, फेल होने के बाद रिएक्शन हुआ वायरल

Updated: Wed, May 26 2021 17:50 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम इस समय मुंबई में अपना 14 दिन का क्वारंटान पीरियड पूरा कर रही है इसके बाद पूरी टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

विराट का फुटबॉल प्रेम किसी से भी छिपा नहीं हैं और इस वीडियो में भी वो फुटबॉल ही खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कोहली फुटबॉल को किक मारकर गोल करने की कोशिश करते हैं लेकिन वो फेल हो जाते हैं। इसके बाद कोहली जो रिएक्शन देते हैं वो काफी वायरल हो रहा है।

विराट एक्सीडेंटल क्रॉसबार चैलेंज को पूरा तो नहीं कर पाते हैं लेकिन उनकी शानदार किक लगने के बाद बॉल गोल पोस्ट के ऊपरी खंभे से टकराकर दूसरी तरफ चली जाती है। इसके बाद विराट निराश हो जाते हैं और उनका ये रिएक्शन वायरल हो जाता है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इस महामुकाबले के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें