VIDEO: 'मैं वो नहीं हूं जिसने विराट को बोल्ड किया' विराट कोहली के फैंस ने गलत हिमांशु सांगवान को लपेटा

Updated: Sat, Feb 01 2025 10:33 IST
Image Source: Google

दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच की पहली पारी में विराट कोहली के सस्ते में आउट होने के बाद विराट के फैंस काफी निराश थे और इस वजह से उनको बोल्ड करने वाले तेज़ गेंदबाज़ हिमांशु सांगवान को विराट के फैंस का गुस्सा भी झेलना पड़ा। 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए वापसी कर रहे कोहली को रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने शानदार गेंद पर बोल्ड करके लाइमलाइट लूट ली। विराट केवल 15 गेंद ही खेल पाए और 6 रन बनाकर आउट हो गए।

कोहली के जल्दी आउट होने से निराश उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर हिमांशु सांगवान को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन उनका गुस्सा गलत हिमांशु सांगवान पर निकल गया। हिमांशु सांगवान नाम के एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि विराट के फैंस जिस हिमांशु सांगवान को ढूंढ रहे हैं वो हिमांशु सांगवान वो नहीं है।

हिमांशु सांगवान नाम के इस इंस्टा यूजर ने अचानक अपने अकाउंट पर बहुत ज़्यादा ट्रैफ़िक देखा और जब उसकी प्रोफ़ाइल के कमेंट सेक्शन पर फैंस गालियां और नफ़रत भरे शब्द लिख रहे थे तब उसने इस गलतफहमी को दूर करने का फैसला किया और लाइव आकर कोहली के फैंस को बताया कि वो जिस हिमांशु सांगवान को गालियां दे रहे हैं वो रॉन्ग नंबर है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Himanshu Sangwan (@himanshusangwan169)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

खैर फिलहाल विराट के फैंस उनसे दूसरी पारी में एक बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फैंस की ये मुराद पूरी होगी या नहीं। इस मैच की बात करें तो पहले दिन अरुण जेटली स्टेडियम में 15,000 से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी है। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि शुक्रवार को दूसरे दिन के खेल के लिए अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें