IND vs NZ: Virat Kohli ने बल्लेबाजी में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, हरभजन सिंह को भी छोड़ दिया पीछे

Updated: Thu, Oct 17 2024 10:33 IST
Image Source: Twitter

India vs New Zealand 1st Test: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli Duck) न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में फ्लॉप रहे।  नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे कोहली ने 9 गेंदों का सामना किया और 0 पर आउट होकर पवेलियन लौट गए, विलियम ओ’रुर्की की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने उनका शानदार कैच लपका। इसके साथ ही कोहली ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया।

कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में हरभजन सिंह को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अपना 536वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे कोहली 38वीं बार 0 पर आउट हुए हैं। वहीं हरभजन अपने इंटरनेशनल करियर में 37वीं बार 0 पर आउट हुए थे। 
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में जहीर खान सबसे ज्यादा 44 बार 0 पर आउट हुए हैं, वहीं 40 बार के साथ ईशांत शर्मा दूसरे नंबर पर हैं।  

बता दें कि शुभमन गिल अनफिट होने के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं, इसलिए कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे।  आठ साल और 114 पारी के बाद कोहली टेस्ट में भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उनके नाम एक भी अर्धशतक दर्ज नहीं है। 

हालांकि इस मैच में कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 535 इंटरनेशऩल मैच खेले थे। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दें बारिश के कारण पहले दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ था। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव हुए हैं। शुभमन गिल पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनकी जगह सरफराज खान, वहीं आकाशदीप की जगह कुलदीप यादव टीम में आए हैं। 

टीमें 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन ,रविंद्र जडेजा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओ'रुर्की

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें