VIDEO: विराट कोहली ने फिर जीता दिल, फैन को ग्लव्स देकर बना दिया दिन

Updated: Tue, Jan 28 2025 14:32 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली 12 साल बाद रणजी मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रेलवे के खिलाफ होने वाले इस मैच से पहले विराट दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम में भी शामिल हो गए हैं और मंगलवार, 28 जनवरी से नई दिल्ली में उन्होंने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी। हालांकि, दिल्ली में टीम से जुड़ने से पहले विराट कोहली अलीबाग में अभ्यास करते हुए भी दिखे और इस दौरान उन्होंने कुछ फैंस का दिन भी बना दिया।

इस समय सोशल मीडिया पर विराट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि वो प्रैक्टिस के बाद फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे हैं और तभी एक फैन को वो अपने बैटिंग ग्लव्स भी गिफ्ट दे देते हैं। जिस फैन को कोहली ने अपने ग्लव्स गिफ्ट किए, उसने बाद में कोहली के ग्लव्स पहने हुए खुद की तस्वीरें साझा कीं।

वहीं, कोहली को 30 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी ग्रुप चरण के अंतिम दौर के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। ये 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच के बाद उनका पहला रणजी मैच होगा। पिछले दौर में सौराष्ट्र से दिल्ली की हार में शामिल ऋषभ पंत को टीम में नहीं चुना गया है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

डीडीसीए ने कोहली के लिए एक सहज ट्रेनिंग अनुभव सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है। निजी सुरक्षा कर्मियों को बढ़ाने से लेकर दिल्ली पुलिस को सूचित करने तक, एसोसिएशन बढ़ी हुई सतर्कता को संभालने के लिए तैयार है। डीडीसीए सचिव अशोक ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "हम जानते हैं कि विराट की मौजूदगी मैच की रौनक बढ़ा देती है। आम तौर पर, हमारे पास नियमित रणजी मैच के लिए 10 से 12 निजी सुरक्षाकर्मी होते हैं, लेकिन हम निश्चित रूप से सुरक्षा बढ़ाएंगे ताकि विराट बिना किसी व्यवधान के अभ्यास कर सकें। हमने मैच के बारे में दिल्ली पुलिस को भी सूचित कर दिया है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें