क्यों भाई अभी से आउट करने की ट्रेनिंग कर रहा है क्या? विराट ने रवि कुमार को दिया मज़ेदार जवाब

Updated: Mon, Feb 07 2022 21:37 IST
Image Source: Google

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को शिकस्त देकर पांचवीं बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इस बड़े मैच से पहले अंडर-19 के युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से वीडियो चैट पर बात की थी।

इस मज़ेदार बातचीत के दौरान विराट कोहली से जब युवा तेज गेंदबाज रवि कुमार ने एक सवाल किया, तो जवाब में विराट ने उस सवाल का मज़ेदार जवाब दिया जो कि अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, हुआ ये कि रवि कुमार ने विराट से उनकी कमजोरी के बारे में सवाल पूछा, जिस पर विराट ने मज़ेदार जवाब देते हुए कहा, 'क्यों भाई अभी से आउट करने की ट्रेनिंग कर रहा है क्या?' फिर क्या रवि कुमार और विराट कोहली दोनों ही हंसने लगे और उनका ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आपको बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। पहले वनडे में बेशक भारत मैच जीतने में सफल रहा लेकिन विराट कोहली का बल्ला शांत ही रहा ऐसे में फैंस चाहेंगे कि दूसरे वनडे में विराट के बल्ले से एक बड़ी पारी देखने को मिले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें