VIDEO: खराब अंपायरिंग पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा,3 गलत फैसलों के बाद ऐसे जताई नाराजगी

Updated: Mon, Oct 11 2021 22:39 IST
Image Source: Twitter

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच सोमवार (11 अक्टूबर) को शारजाह में खेले गए आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में खराब अंपायरिंग देखने को मिली। मैच के दौरान ऑन फील्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने तीन बार गलत फैसला दिया, रिव्यू के बाद उन्हें अपने फैसलों को बदलना पड़ा।  

पहले आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान अंपायर ने 16वें ओवर में शाहबाज अहमद और 20वें ओवर में हर्षल पटेल को एलबीडबल्यू आउट करार दिया। दोनों ही बार गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पैड पर लग रही थी। दोनों ही बार बल्लेबाज के डीआरएस की मदद से खुद का विकेट बचाया। अंपायर के इस गलत फैसलों के कारण बैंगलोर को 2 रन का नुकसान हुआ।

इसके बाद केकेआर की पारी के दौरान सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर राहुल त्रिपाठी के खिलाफ एलबीडबल्यू की अपील की। जिसे अंपायर ने नकार दिया, लेकिन कप्तान विराट कोहली द्वारा रिव्यू लेने के बाद त्रिपाठी आउट पाए गए।

इस फैसले के बाद आरसीबी के कप्तान कोहली काफी गुस्से में नजर आए। ओवर के बाद कोहली ने अंपायरों के पास जाकर इस फैसले को लेकर अपनी नाराजगी भी जताई।  हालांकि अंत में उन्होंने हंसकर खुद इस बात को खत्म कर दिया। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के दौरान कई बार खराब अंपायरिंग देखने को मिली है।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें