विराट कोहली ने 2011 में दी थी फैन को धमकी, 10 साल से इंतजार कर रहा है लड़का

Updated: Mon, May 31 2021 16:17 IST
Image Source: Google

शनिवार 29 मई को विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान विराट कोहली से एक फैन ने पूछा, 'आप ट्रोलर्स और मीमर्स को किस तरह से जवाब देते हो?' इस सवाल के जवाब में कोहली ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसे देखकर ऐसा लगा कि मानो कोहली कहना चाह रहे हों कि उनका बल्ला जवाब देता है।

ऐसा नहीं है कि हर बार कोहली ने ट्रोलर्स को इग्नोर किया हो। दिसंबर 2011 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एक घटना घटी थी। विराट कोहली ने हताशा में आकर भीड़ को मीडिल फिंगर दिखाई थी और तब यह विवाद काफी आगे बढ़ा था। इसी दौरान कोहली को एक ट्विटर यूजर ने गाली दी थे जिसका कोहली ने जवाब दिया था।

विराट कोहली ने ईशान नाम के एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा, 'ईशान आपका अकाउंट रिपोर्ट कर दिया गया है और जल्द ही इसे डिएकटिवेट भी कर दिया जाएगा। अगर आप अभद्र भाषा का प्रयोग करना चाहते हैं तो ट्वीट न करें।' विराट कोहली इस मामले को जल्द ही और आसानी से भूल गए लेकिन ईशान नामक यूजर उन्हें अब भी याद दिलाता रहता है कि उसका अकाउंट डिएकटिवेट नहीं हुआ है।

2020 में, उसने विराट कोहली के उसी ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा 10 साल हो गए कोहली भाई अकाउंट डिएकिटवेट नहीं हुआ। यह यूजर हर साल कोहली के उसी ट्वीट पर जाकर उन्हें याद दिलाता रहता है कि कोहली भाई काफी वक्त गुजर गया है लेकिन मेरा अकाउंट डिएकटिवेट नहीं हुआ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें