रोहित-रहाणे नही ये है कप्तान विराट कोहली का फेवरेट खिलाड़ी, बताया टीम का स्टार

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

इंदौर, 25 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की तारीफ की है और उन्हें स्टार बताया है। पांड्या ने होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम समय पर 78 रनों की पारी खेल भारत को पांच विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

नंबर चार पर आते हुए पांड्या ने 72 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली और गेंद से दो विकेट अपने नाम किए। 

मैच के बाद पुरस्कर वितरण समारोह में कोहली ने कहा, "वह स्टार हैं। वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग भी करते हैं। वह उस तरह के खिलाड़ी हैं जिनकी हमें लंबे अर्से से तलाश थी। वह टीम को संतुलन देते हैं।"

कोहली ने कहा, "वह भारतीय क्रिकेट के लिए अमूल्य खिलाड़ी हैं। वह कभी अपने पर शक नहीं करते। उन्हें अपने आप में काफी विश्वास है और वह अपने आप को चुनौती देना पसंद करते हैं।" ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

 

कोहली से जब पांड्या को महेंद्र सिंह धौनी से पहले भेजने के बारे में पूछा गया तो कोहली ने कहा, "रवि भाई (रवि शास्त्री, मुख्य कोच) ने उन्हें आज ऊपर भेजा था। उनका मानना था कि हमें स्पिनरों पर प्रहार करने की जरूरत है, ताकि आस्ट्रेलिया को मैच से बाहर रखा जा सके।"

मैन ऑफ द मै पांड्या ने कहा, "अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन मैच खत्म नहीं कर सका इस बात का दुख है। मुझे ऊपर आने का मौका मिला जिसे मैंने एक अवसर के तौर पर देखा। मैं बाएं हाथ के स्पिनर (एश्टन अगर) के खिलाफ आक्रमण करना चाहता था।" ये भी पढें: कोहली ने बनाया विराट रिकॉर्ड, धोनी की कर ली बराबरी

उन्होंने कहा, "जब मैंने छक्का मारा तो मुझे लगा कि मैं कुछ खाली गेंदें भी खेल सकता हूं। मैं हर तरह से टीम में अपना योगदान देना चाहता हूं। मैं और बेहतर होना चाहता हूं। सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें