वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान इसे बनाया गया !
21 नवंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 खेलेगी। पहले टी-20 सीरीज खेली जाएगी इसके बाद वनडे सीरीज खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी 20 में भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है। भुवी के साथ - साथ केदार जाधव भी अपनी जगह वनडे टीम में बना पाने में सफल रहे हैं। संजू सैमसन को वनडे और टी-20 टीम में मौका नहीं दिया गया है।
केदार जाधव अगस्त 2019 में केदार जाधव ने आखिरी दफा वनडे मैच खेला था। बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से केदार जाधव को बाहर रखा गया था।
वहीं चोट के बाद भुवनेश्वर कुमार की वापसी लगभग 3 माह के बाद हो रही है। भुवी ने आखिरी वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त 14 को खेला था तो वहीं टी-20 आखिरी मैच अगस्त 6 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेला था।
इसके साथ - साथ गेंदबाजी में खलील अहमद को बाहर रखा गया है। गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में खलील अहमद का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा था। वहीं धोनी एक बार फिर भारतीय टीम में शामिल नहीं किए गए हैं।
आपको बता दें कि विराट कोहली टी-20 टीम के कप्तानी पद पर फिर से विराजमान हुए हैं। क्रुणाल पांड्या को भी टीम में मौका नहीं मिला है।
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम:
विराट कोहली (C), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार
टी-20 टीम
विराट कोहली (C), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी