विराट कोहली ने इस दिग्गज को भी बनाया अपना दिवाना

Updated: Mon, Jul 25 2016 00:17 IST

25 जुलाई, (CRICKETNMORE)। भारत के पूर्व क्रिकेटर अरूण लाल ने कोहली की तारीफ जी – भर कर की है। कोहली की बल्लेबाजी को देखकर भारत का यह पूर्व दिग्गज ने कहा है कि इतने कम समय में शानदार खेल दिखाकर कोहली ने युवा खिलाड़ियों के स्तर को काफी ऊंचा कर दिया है। कोहली की तुलना अरूण लाल ने तेंदुलकर, सौरव गांगुली और सहवाग  से की है। उनका कहना है कि कोहली क्रिकेट के खेल को उसी तरह बदलने की क्षमता रखते हैं जैसा इन खिलाड़ियों ने अपने करियर के दौरान किया था। अश्विन ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड, बने सबसे बड़े गेंदबाज

अरूण लाल ने कोहली के बारे में आगे कहा है कि जिस तरह से कोहली अपने खेल में निरंतता रखते हैं उऩ्हें सर्वकालिन बल्लेबाजों से बिल्कुल अलग करता है। मुझे आज कोहली सभी बल्लेबाजों से आगे नजर आते हैं।  लाल ने कहा कि जो खिलाड़ी कोहली को आदर्श मानते हैं अब उनके लिए कोहली की तरह बननें के लिए अभी से ही कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि वो कोहली के स्तर तक पहुंच सके। इयान चैपल ने कोहली पर साधा निशाना, कहा कमजोर खिलाड़ी है

गौरतलब है कि कोहली ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक पहले टेस्ट मैच के दौरान भारत की पहली पारी में जमाया था. इसके अलावा उन्होंने अपने दोहरे शतक के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें