कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 52) के अर्धशतक और रॉस टेलर (नाबाद 47) की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने यहां द रोज बाउल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले में भारत को आठ विकेट से हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया।
Advertisement
इस करारी हार के बाद भारतीय टीम और कप्तान विराट कोहली की जमकर आलोचना की जा रही है। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर फैंस विराट कोहली को कप्तानी से हटाने तक की मांग कर रहे हैं। एक फैन ने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि विराट की जगह रोहित शर्मा को कप्तानी दी जाए।
Advertisement
जबकि एक दूसरे फैन ने कहा कि रोहित को वनडे और टी-20 की कप्तानी और अजिंक्य रहाणे को टेस्ट की कप्तानी दे देनी चाहिए। आइए देखते हैं कि फैंस विराट को किस तरह से ट्रोल कर रहे हैं।