विराट कोहली ने वनडे में जड़ा अनोखा शतक,ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बने
20 जनवरी,नई दिल्ली। भारत ने रविवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 89 रन की पारी खेली।
कोहली अपने वनडे करियर का 44वां शतक जड़ने से सिर्फ 11 रनों से चूक गए। लेकिन इसके बाजजूद भी उन्होंने एक अनोखा शतक पूरा कर लिया। जो उनसे पहले दुनिया के 4 खिलाड़ी ही कर पाए हैं।
कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले वनडे में सचिन तेंदुलकर (145), कुमार संगाकारा (118), रिकी पोटिंग (112) और जैक कैलिस (103) ने ही ये कारनामा किया है।
इसके अलावा वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस पारी के बाद कोहली के 11792 रन हो गए हैं। वहीं इंजमाम ने अपने वनडे करियर में 11739 रन बनाए थे।