टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंचे विराट के वीर

Updated: Wed, Jul 06 2016 15:39 IST
टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंचे विराट के वीर ()

6 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली की अगुआई  वाली भारतीय क्रिकेट टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंच गई है।नए कोच अनिल कुंबले की अगुआई में विराट के वीर 9 जुलाई से सेंट किट्सट में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिन का अभ्यास मैच खेलेंगे। उसके बाद इसी मैदान पर 14 से 16 जुलाई तक तीन दिन का अभ्यास मैच खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज  के खिलाफ भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट मैच 21 से 25 जुलाई  के बीच के बीच एंटीगुआ के विवियन रिचर्ड्सै ग्राउंड पर खेलेगी। इसके बाद 30 जुलाई से 3 अगस्त किंग्सटन के सबीना पार्क में तक दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। सेंट लुसिया के ग्रास आइलेट में 9 से 13 अगस्त तक तीसरा टेस्ट मैच होगा। सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट 18 से 22 अगस्त तक पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में होगा। 

गौरतलब है कि भारतीय टीम इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2011 में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज गई थी जिसमें उसे 1-0 से जीत हासिल हुई थी। उसके बाद 2013 में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौके पर आई थी जहां उसे 2-0 से वाइववॉश का सामना करना पड़ा था। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी, ईशांत शर्मा, , भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी । 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें