विराट कोहली के 11 साल पुराने साथी डॉगी ब्रूनो की मौत,सोशल मीडिया पर लिखा दुख बार ये मैसेज

Updated: Wed, May 06 2020 13:06 IST
Twitter

मुंबई, 6 मई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बुधवार को अपने डॉगी ब्रूनो की मौत पर दुख जताया। 11 साल तक कोहली के साथ रहने के बाद ब्रूनो की मौत हो गई। विराट ने सोशल मीडिया पर ब्रूनो की तस्वीर डाली है। उन्होंने ब्रूनो की मौते के बाद सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर अपने इस साथी के जाने का दुख जताया है।

कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ब्रूनो की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, " रेस्ट इन पीस ब्रूनो। तुम 11 साल तक हमारे साथ रहे, लेकिन तुम्हारे साथ हमारा जिंदगीभर का नाता है। आज तुम एक बेहतर जगह पर चले गए हो। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे।"

अनुष्का ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ विराट और ब्रूनो नजर आ रहे हैं। अनुष्का ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, " ब्रूनो. रेस्ट इन पीस।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें