श्रीलंका,बांग्लादेश के खिलाफ T20 ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, कोहली,धोनी समेत 6 खिलाड़ी हुए बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

25 फरवरी, (CRICKETNMORE)। श्रीलंका औऱ बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में कई बदवाल किए गए हैं, कई सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। 

इस ट्राई सीरीज के लिए कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को सिलेक्टर्स ने आराम दिया है। कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

चीफ सिलेक्टर एमसएसके प्रसाद ने कहा कि कोहली और धोनी ने आराम की मांग की थी, इसलिए वह निधास ट्रॉफी के सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। धोनी की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है। दिनेश कार्तिक या ऋषभ में से कोई एक विकेटकीपर की भूमिका निभा सकता है। 

इसके अलावा दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर, विजय शंकर और मोहम्मद सिराज जैसे युवा खिलाड़ियों को दोबारा मौका दिया गया है। 

टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, यजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज , ऋषभ पंत (विकेटकीपर)। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें