दिल्ली एंड ड्रिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैच के लिए दिल्ली की टीम की घोषणा कर दी। विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा हैं, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाया गया है और आयुष बदोनी उप-कप्तान। बता दें कि कोहली ने इस सीज़न में अपनी उपलब्धता के बारे में DDCA को पहले ही जानकारी दे दी थी।
दिल्ली को अपना पहला मैच 24 दिसंबर को आंध्रा और दूसरा मैच 26 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ खेलना है। लेकिन यह साफ नहीं है कि कोहली औऱ पंत कितने मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारतीय टीम को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। ऐसे में अनुज रावत को स्टैंडबाय विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।
कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में आखिरी बार 2009-10 के सीजन में खेले थे और इस टूर्नामेंट में आखिरी मैच 18 फरवरी 2010 को खेले थे। कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में कुल 14 मैच खेले हैं, जिसमें 68.25 की औसत औऱ 106.08 की स्ट्राईक रेट से 819 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक औऱ तीन अर्धशतक शामिल हैं।
पहले दो मैच के लिए इशांत शर्मा और नवदीप सैनी भी दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं, वह दोनों सिलेक्शन के लिए उपल्बध थे।
डीडीसीए द्वारा प्रैस रिलीज में कहा है कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के समापन के बाद तेज गेंदबाज हर्षित राणा दिल्ली की टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैच के लिए दिल्ली की टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बदोनी (उपकप्तान), विराट कोहली, अर्पित राणा, यश ढुल, सार्थक रंजन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी सिंह (विकेटकीपर), नितीश राणा, ऋतिक शौकीन, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, दिविज मेहरा, आयुष दोसेजा, वैभव कांडपाल, रोहन राणा, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी।