IND vs SA: विराट कोहली तीसरे टेस्ट में इतने रन मारते ही तोड़ देगें नए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का रिकॉर्ड

Updated: Wed, Oct 16 2019 15:25 IST
Twitter

16 अक्टूबर, नई दिल्ली। भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में 19 अक्टूबर (शनिवार) से टेस्ट सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रनमशीन विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

 

पुणे में नाबाद 254 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच जीतने वाले विराट कोहली अगर इस मुकाबले में 159 रन बना लेते हैं तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सौरव गांगुली को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

कोहली अब तक खेले गए 81 टेस्ट मैचों की 138 पारियों में 7054 रन बना चुके हैं। वहीं पूर्व कप्तान औऱ बीसीसीआई के नए अध्यक्ष गांगुली ने अपने पूरे टेस्ट करियर में खेले गए 113 मैचों की 188 पारियों में 7212 रन बनाए हैं।

गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मैच में कोहली ने अपने टेस्ट करियर का सातवां दोहरा शतक लगया था। इसके साथ ही वह वीरेंद्र सहवाग औऱ सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक मारने वाले बल्लेबाज बन गए थे। सहवाग औऱ तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 6-6 दोहरे शतक लगाए हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें