विराट कोहली के पास रोहित शर्मा का SIX रिकॉर्ड तोड़ने का मौका,कर सकते हैं IPL का सबसे बड़ा कारनामा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास गुरुवार (10 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला 7.30 बजे से शुरू होगा।
सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर
कोहली ने आईपीएल में खेले गए 256 मैचों की 248 पारियों में 65 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 57 अर्धशतक शामिल है। अगर वह इस मैच में अर्धशतक जड़ लेते हैं तो आईपीएल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए। फिलहाल यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने 184 पारियों में 66 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
रोहित शर्मा को पछाड़ने का मौका
कोहली अगर इस मैच में पांच छक्के जड़ लेते हैं तो आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। कोहली ने 268 छक्के जड़े हैं वहीं रोहित के नाम 256 पारियों में 282 छक्के जड़े हैं। 357 छक्कों के साथ क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं।
बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन में अभी तक कोहली आरसीबी के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 4 पारियों में 54.67 की औसत से 164 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। उनके बाद दूसरे नंबर पर कप्तान रजत पाटीदार हैं,जिन्होंने चार पारियों में 161 रन बनाए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन भी मौजूदा सीजन में अभी तक अच्छा रहा है। आरबीसी ने चार में से तीन में जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने एक भी मैच नहीं हारा है।