VIDEO : भारत ने कभी नहीं रोया पिच का रोना, विराट का ये वायरल वीडियो देखकर खुद मिल जाएगा जवाब

Updated: Sat, Feb 27 2021 14:23 IST
Image Credit: Twitter

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं और कई भारतीय दिग्गज भी इस कड़ी में शामिल हो चुके हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को दो दिन के भीतर ही 10 विकेट से हरा दिया था।

स्पिनर के लिए मददगार इस विकेट पर इंग्लैंड के कई दिग्गजों ने सवाल उठाए तो कुछ ने बल्लेबाज़ों के सिर ठीकरा फोड़ने की कोशिश की लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या वाकई में पिच को लेकर सवाल उठाना ज़ायज है क्योंकि इसी पिच पर रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में रन बनाए और पहली पारी में इंग्लैंड ने भी अच्छी शुरूआत की थी।

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों का पिच का रोना कोई नई बात नहीं है लेकिन क्या भारत ने भी कभी विदेशी दौरों पर जाकर पिच का रोना रोया है ? अगर आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो इसका जवाब आपको विराट कोहली के वायरल वीडियो में मिल जाएगा। विराट कोहली का दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दिया गया एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में विराट कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हम पिच के बारे में या कंडीशन्स के बारे में शिकायत नहीं कर रहे हैं। हमें मैच जीतने का बराबर का मौका मिला था। आपको बता दें कि भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी टेस्ट मैच ढाई से तीन दिन में खत्म हो रहे थे लेकिन उस समय भारत ने पिच को लेकर कभी सवाल नहीं उठाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें