कोहली का बेजोड़ कारनामा: धोनी और गांगुली को पछाड़ा
3 अगस्त, जमैक (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज की धरती पर भारत की टीम लगभग 10 साल के बाद 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इससे पहले भारत की टीम ने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। साल 2006 में भारत ने वेस्टइंडीज टीम को 1- 0 से हराने में कामयाबी पाई थी। झटका: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 सीरीज से भारतीय टीम से यह बड़ा दिग्गज हुआ बाहर
ऐसे में वर्तमान कप्तान कोहली का यह एशिया के बाहर कप्तान के तौर पर पहली सीरीज है। ऐसे में कोहली के पास एक बड़ा और ऐतिहासिक कारनामा करने का अच्छा मौका है। आपको बता दें कि अभी तक जितने भी भारतीय कप्तान वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेले हैं तो कोई भी कप्तान वेस्टइंडीज में 1 से ज्यादा टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है। ऐसे में भारत की टीम जमैका में जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो कोहली के नाम एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाएगा। कोहली बने वनडे और टी- 20 टीम के कप्तान;ब्रेकिंग
अभी तक भारत की टीम ने साल 1952 से वेस्टइंडीज में केवल 3 टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल कर पाई है। साल 1971 में अजित वाडेकर की कप्तानी में भारत ने एक टेस्ट मैच जीता था तो वहीं साल 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में और तीसरी टेस्ट सीरीज धोनी की कप्तानी में भारत की टीम ने वेस्टइंडीज पर वेस्टइंडीज की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी पाई थी।
साल 2002 में गांगुली की कप्तानी में भारत की टीम वेस्टइंडीज की धरती पर 2-1 से टेस्ट सीरीज हारी थी और साथ ही क्रिकेट के भगवान सचिन की भी कप्तानी में भारत वेस्टइंडीज में सीरीज हार चुका है। अब कोहली चाहेगें कि जमैका टेस्ट जीतकर वेस्टइंडीज में भारत के सबसे सफल कप्तान बन जाए।