IND vs ENG: 'टीम के लिए अच्छे प्रदर्शन से गर्व महसूस करता हूं', इस खिलाड़ी की सलाह पर कोहली ने खेली विराट पारी

Updated: Mon, Mar 15 2021 18:32 IST
Virat Kohli (Image Source: Google)

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में खाता खोले बिना आउट होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरे मैच में 49 गेंदों पर 73 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को सात विकेट से जीत दिलाकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करा दी।

कोहली ने कहा है कि मैच से पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स से बात की थी और इसका उन्हें फायदा मिला।

कोहली ने मैच के बाद कहा, "मुझे अपना ध्यान दोबारा बेसिक्स पर केंद्रित करना पड़ा। मैं हमेशा टीम के लिए अच्छा करने में गर्व महसूस करता हूं और 70 के करीब रन बनाकर मैं काफी खुश हूं। मैंने अपनी निगाहें गेंद पर रखीं। मैनेजमेंट ने भी मुझसे कुछ बातों के बारे में बात की। अनुष्का भी यहीं हैं तो वह भी मुझसे कुछ बातों के बारे में बात कर रही थीं।"

कोहली और डिविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए एकसाथ ही खेलते हैं।

उन्होंने कहा, "मैंने इस मैच से पहले डिवलियर्स के साथ खास बात की और उन्होंने मुझे कहा कि सिर्फ गेंद को देखो और मैंने वैसा ही किया।"

 

कोहली ने 49 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए। कोहली के करियर का यह 26वां अर्धशतक है और इसके साथ ही उन्होंने छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई और साथ ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए। वह टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

कोहली ने साथ ही अपना पदार्पण मैच खेलने वाले ईशान किशन की भी खूब तारीफ की। ईशान ने अपने डेब्यू मैच में 32 गेंदों पर 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली और वह मैन ऑफ द मैच रहे।

कोहली ने कहा, "ईशान का विशेष उल्लेख। मैंने वह करने की कोशिश की जो मैं कर सकता था, लेकिन उनके खेल ने मैच को विरोधी टीम से दूर कर दिया। पदार्पण में एक क्वालिटी पारी। हमने उन्हें बड़े छक्के (मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग) के लिए अंतर्राष्ट्रीय तेज गेंदबाजों को देखा है। वह जानते थे कि वह गेंद को अच्छी तरह से मार रहे थे। आज उनकी और हमारी साझेदारी की जवाबी पारी की टीम को कुछ जरूरी थी।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें