विराट कोहली ने 50वां इंटरनेशनल शतक जड़कर रचा इतिहास, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Updated: Mon, Nov 20 2017 14:47 IST

20 नवंबर,कोलकाता (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपने इटंरनेशनल करियर का 50वां शतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में नाबाद 104 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी में कोहली ने कई रिकॉर्ड्स की झड़ लगा दी। आइए डालते है एक नजर... 

#1. विराट कोहली ने सबसे तेज 50 इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में हाशिम अमला की बराबरी कर ली है। कोहली और अमला ने अपने इंटरनेशनल करियर की 348 पारियों में 50 इंटरनेशनल शतक पूरे किए हैं। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप   

#2. विराट कोहली ने भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में महान सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। कोहली ने टेस्ट टीम का कप्तान रहते हुए आज 11वां शतक जड़ा। गावस्कर ने भी भारतीय कप्तान रहते हुए 11 शतक बनाए थे। हालांकि गावस्कर ने 74 पारियों में ये कारनामा किया था लेकिन कोहली ने इसके लिए सिर्फ 48 पारियां खेली।

 

#3 विराट कोहली 50 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (100 शतक), रिकी पोटिंग (71 शतक), कुमार संगाकारा (63 शतक), जैक कैलिस (62 शतक), महेला जयवर्धने (54 शतक), हाशिम अमला (54 शतक), ब्रायन लारा (53 शतक) ने ही ये कारनामा किया है। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप   

#4. विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ इस साल का अपना 9वां इंटरनेशनल शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोटिंग और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ की बराबरी कर ली है। इन दोनों भी कप्तान रहते हुए एक साल में 9 इंटरनेशनल शतक जड़े थे।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें