विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट जीत के मामले में चौथे नंबर पर पहुंचे,क्लाइव लॉयड की बराबरी की

Updated: Sat, Mar 06 2021 18:01 IST
Virat Kohli, Image Source: BCCI

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत को मिली पारी और 25 रनों की शानदार जीत के साथ ही कप्तान विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली टेस्ट क्रिकेच में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। 

कोहली की कप्तानी में यह भारत का 60वां टेस्ट मैच था और टीम ने 36वीं जीत हासिल की। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड की बराबरी की। लॉयड ने  74 टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की कप्तानी की थी, जिसमें उनकी टीम को 36 में जीत और 12 मैच में हार मिली थी और 26 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे। 

बता दें सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करने के मामले में भी कोहली ने एमएस धोनी की बराबरी की थी।  

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है। स्मिथ ने 109 टेस्ट में साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी की थी, जिसमें 53 मैच में जीत मिली थी। इस लिस्ट में 48 जीत के साथ दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग और 41 जीत के साथ स्टीव वॉ तीसरे नंबर पर काबिज हैं।  

भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 के अंतर से जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। जहां उसका मुकाबला केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड से होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें