किंग विराट कोहली नंबर 1 पर कायम, वहीं जसप्रीत बुमराह ने टी20 रैकिंग में रचा इतिहास

Updated: Sun, Sep 17 2017 21:20 IST

17 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड इलेवन और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज और इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए एकमात्र टी20 मैच के बाद आईसीसी ने ताजा टी20 रैकिंग जारी की है। 

वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम 21 पायदानों के फायदे के साथ टी20 बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी रैंकिंग छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग हैं। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रैंड है बला की खूबसूरत

टीम इंडिया के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 826 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच (787 पॉइंट्स) हैं। 780 अंकों के साथ वेस्टइंडीज के इविन लुईस तीसरे स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की रैकिंग मे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक पायदान का फायदा हुआ। वह टी20 गेंदबाजों की सूची में 737 पॉइट्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के स्पिनर इमाद वसीम 742 पॉइट्स के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 10वें स्थान पर बरकरार हैं।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रैंड है बला की खूबसूरत

टीम रैकिंग में भारत 116 पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर हैं। पहले स्थान पर न्यूजीलैंड है जिसके 125 पॉइंट्स है। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड, तीसरे स्थान पाकिस्तान और वेस्टइंडीज चौथे स्थान पर है।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें