IND vs WI Test: टेस्ट में नंबर तीन पर खेल सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, चेतेश्वर पुजारा हो चुके हैं बाहर

Updated: Sat, Jun 24 2023 12:55 IST
IND vs WI Test: टेस्ट में नंबर तीन पर खेल सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, चेतेश्वर पुजारा हो चुके हैं बाहर (Image Source: Google)

WI vs IND 2023: चेतेश्वर पुजारा को भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। ऐसे में अब टेस्ट टीम में नंबर 3 की पोजीशन खाली हो चुकी है। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो अब नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करके चेतेश्वर पुजारा को रिप्लेस कर सकते हैं।

विराट कोहली (Virat Kohli)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा की जगह टेस्ट टीम में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। विराट हमेशा से ही नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करना पसंद करते हैं। वनडे और टी20 क्रिकेट में कोहली को इसी पोजीशन पर खेलते देखा गया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में विराट ने चेतेश्वर पुजारा के लिए यह पोजीशन छोड़ी। अब पुजारा टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में कोहली एक बार फिर टेस्ट टीम में अपनी पसंदीदा नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतर सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में धमाल मचाने के बाद अब यशस्वी जायसवाल को भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया है। खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि जायसवाल को मौका देने के लिए ही चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया है। हाल ही में यशस्वी WTC फाइनल में बतौर स्टैंडबॉय प्लेयर टीम में शामिल किए गए थे।

यशस्वी ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 15 मैचों में 80.21 की औसत से कुल 1845 रन बना चुके हैं। ऐसे में वह पुजारा की जगह टेस्ट टीम में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है। हाल ही में गायकवाड़ ने सीएसके के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गायकवाड़ 252 मुकाबलों में 51.87 की औसत से रनों का अंबार बनाकर 19244 रन बना चुके हैं। 

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि भारतीय चयनकर्ताओं ने लंबे समय से गायकवाड़ पर निगाहें बनाई हुई है, ऐसे में अब उन्हें चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिल सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें