विराट कोहली ने बनाया वो रिकॉर्ड, जो धोनी और गांगुली पूरे टेस्ट करियर में नहीं कर पाए

Updated: Fri, Aug 03 2018 15:39 IST
Twitter

3 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में 149 रन की बेहतरीन पारी विराट कोहली ने कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। 

विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा गया यह शतक बतौर कप्तान टेस्ट मैच में उनका 15वां शतक है। 

 दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इस मामले में उन्होंने एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और स्टीव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी कर ली। इन तीनों ने भी बतौर कप्तान 15 टेस्ट शतक लगाए हैं। 

कप्तान रहते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ के नाम हैं। उन्होंने बतौर कप्तान टेस्ट मैचों मे 25 शतक लगाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के सफलतम कप्तान रिकी पोटिंग ने 19 शतक जड़े हैं। 

बता दें कि बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के बाद, सुनील गावस्कर ने 11, मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 9, सचिन तेंदुलकर ने 7, वहीं महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली और मंसूर अली खान पटौदी ने 5-5 शतक लगाए। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें