'एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे कैप्टन साहब', अब ग्राउंड का पानी सूखाते हुए दिखे विराट

Updated: Fri, Jan 07 2022 15:02 IST
Image Source: Google

Johannesburg Test India vs South Africa: जोहानिसबर्ग टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। इस टेस्ट में विराट कोहली नहीं खेले लेकिन उन्होंने जितना हो सका टीम की मदद करने की कोशिश की। मैच ना खेलने के बावजूद भी उनका पूरा समर्पण देखने को मिला और इस बात का सबूत एक वायरल तस्वीर है जो चौथे दिन के शुरू होने से पहले की है।

दरअसल, हुआ ये कि जोहानिसबर्ग टेस्ट के चौथे दिन बारिश के चलते दो सेशन का खेल नहीं हो पाया लेकिन जैसे ही बारिश रूकी स्पोर्ट सटाफ शिद्दत के साथ ग्राउंड का पानी सूखाने में जुट गया लेकिन इस दौरान विराट कोहली भी स्पोर्ट स्टाफ की मदद करते हुए दिखे।

ग्राउंड स्टाफ की मदद करते हुए विराट का फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। कई फैंस विराट की इस निष्ठा को देखकर उनके मुरीद बन चुके हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो भारत को ना सिर्फ बल्लेबाज़ी में बल्कि कप्तानी में भी विराट कोहली की कमी साफ खलती हुई दिखी।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

इस मैच का संक्षिप्त स्कोर : भारत 202 और 266 (अजिंक्य रहाणे 58, चेतेश्वर पुजारा 53, कगिसो रबाडा 3/77, लुंगी एनगिडी 3/43) साउथ अफ्रीका 229 और 67.4 ओवरों में 243/3 (डीन एल्गर 96 नाबाद, रस्सी वैन डेर डूसन (40), रविचंद्रन अश्विन 1/14, शार्दुल ठाकुर 1/24, मोहम्मद शमी 1/55)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें