विराट कोहली ने सिडनी में लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

Updated: Tue, Feb 10 2015 11:31 IST
Virat Kohli ()

सिडनी/नई दिल्ली, 08 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई नये रिकार्ड बना डाले।

कप्तान के रूप में अपनी पहली तीन पारियों में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
विराट कोहली कप्तान के रूप में अपनी पहली तीन पारियों में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने गये हैं। एकमात्र बल्लेबाज बने। आस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल ने कप्तान के रूप में अपनी पहली दो पारियों में 1975 में ब्रिसबेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो शतक जड़े थे।
राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा

कोहली साथ ही आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने। उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2003-04 दौरे के दौरान आठ पारियों में 619 रन बनाए थे। मैच की शुरुआत 499 रन से करने वाले कोहली अब तक श्रृंखला की सात पारियों में 639 रन बना चुके हैं।
टेस्ट श्रृंखला में चार शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चार मैचों की इस सीरीज में चौथा शतक लगाया हा। इससे पहले किसी एक सीरीज में भारत की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने चार शतक नहीं लगाए थे। सुनील गावस्कर ने 1977 में तीन शतक लगाया था। वर्ष 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने वाले कोहली अब तक कुल 10 शतक लगा चुके हैं, जिसमें से छह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें