VIDEO : मैदान पर फिर दिखे 'कैप्टन' विराट, अगली ही गेंद पर मिला विकेट

Updated: Sun, Feb 06 2022 16:19 IST
Image Source: Google

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में पहला वनडे खेला जा रहा है जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। वनडे फॉर्मैट में ये पहली बार है कि विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए दिख रहे हैं।

हालांकि, विराट कप्तानी छोड़ चुके हैं लेकिन वेस्टइंडीज की पारी के दौरान एक बार फिर से वो कप्तानी वाले मोड में नज़र आए। दरअसल, ये नज़ारा उस समय देखने को मिला जब वॉशिंगटन सुंदर 12वें ओवर की दूसरी गेंद डालने वाले थे और इस गेंद से पहले विराट कोहली फील्डिंग सेट करते हुए दिखे।

विराट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट जब कप्तानी वाले रंग में नज़र आते हैं तो अगली ही गेंद पर सुंदर विकेट भी चटका देते हैं। सुंदर को उस गेंद पर ब्रैंडन किंग का बहुमूल्य विकेट मिलता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें