वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए हैदराबाद पहुंचे कोहली, फ्लाइट में केएल राहुल और शिवम दुबे के साथ ली सेल्फी !

Updated: Wed, Dec 04 2019 11:16 IST
twitter

4 दिसंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम हैदराबाद पहुंच गई है। हैदराबाद में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 मैच 6 दिसंबर को खेलेगी। 

खुद कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर फ्लाइट की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनके साथ केएल राहुल और युवा शिवम हैं।

विराट कोहली ने तीनों के साथ सेल्फी ली और काफी खुश नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज में कोहली ने खुद को आराम दिया था। 

अब एक बार फिर विराट कोहली टी-20 सीरीज में बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आएंगे।टी-20 सीरीज में शिखर धवन चोटिल  हो गए हैं जिसके कारण संजू सैमसन को मौका मिला है। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं या नहीं।

सभी जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू सैमसन को भारतीय टीम में चुना गया था लेकिन एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें