VIDEO : 'कप्तान हो तो विराट जैसा', राहुल के साथ बदतमीजी के बाद कोहली का वीडियो वायरल

Updated: Sat, Aug 14 2021 18:56 IST
Image Source: Google

क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के प्रति फैंस का व्यवहार पिछले कुछ महीनों में बार-बार सवालों के घेरे में रहा है। अब कुछ ऐसा हुआ है जिसने एक बार फिर से इस जेंटलमैन गेम को शर्मसार कर दिया है। अब इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक और शर्मनाक हरकत सामने आई है।

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र के दौरान जब राहुल बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तब स्टेडियम में मौजूद कुछ फैंस ने उन पर शराब की बोतल के ढक्कन फेंके जिसके बाद राहुल ने इस घटना के बारे में कप्तान विराट कोहली को बताया। इसके बाद विराट ने वही किया जिसके लिए उन्हें जाना जाता है।

विराट ने राहुल को इशारा किया कि जैसे उन पर वो ढक्कन फेंके गए हैं उसी तरह से वो भी वापस उन्हें वहीं पहुंचा दे जैसे उनके पास पहुंचे थे। विषम परिस्थितियों में विराट का अपने साथी के साथ खड़ा होना फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो कप्तान विराट की तारीफ भी कर रहे हैं।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसे शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, इस घटना को देखकर कमेंटेटरों ने भी शर्मनाक बताया और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें